Tuesday, November 24, 2015

साभारः वीडियो स्टिल

जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मस्पेक्टरमें चुंबन दृश्यों पर कैंची चलाने को लेकर आलोचना का सामना कर रहे सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने मंगलवार को अपने आलोचकों को निशाने पर लेते हुए कहा कि फिल्म में बदलाव नियमों के मुताबिक किया गया।
निहलानी के इस रूख को लेकर कई फिल्मी हस्तियों ने उन पर निशाना साधा, लेकिन उनका कहना है कि वह यह नहीं समझ पाए कि बॉन्ड की फिल्म में कट को लेकर इतनी हाय-तौबा क्यों मची हुई है।
निहलानी ने कहा, 'कुछ ऐसा बताइए जो मैंने नियमों के मुताबिक नहीं किया है। अगर ऐसा है तो मुझे पद छोड़ने में कोई परेशानी नहीं है। अतीत में भी कट किया गया, लेकिन उस वक्त कोई विवाद नहीं किया गया। अब कई चीजें कहीं जा रही हैं।
उन्होंने कहा किस्पेक्टरके निर्माताओं ने बोर्ड को पत्र लिखकर इस बात पर खुशी जताई कि शायद यह पहली बार है कि न्यूनतम कट के साथ फिल्म को रिलीज किया गया है। डेनियल क्रेग अभिनीत फिल्मस्पेक्टरको बोर्ड की ओर से यू- प्रमाण पत्र दिया गया है।
सेंसर बोर्ड के प्रमुख ने कहा, 'इस फिल्म में हमने कट के माध्यम से निरंतरता नहीं भंग की है। मौजूदा नियमों के अनुसार जो किया जा सकता है, हम नियमों के मुताबिक जा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि उनके पदभार संभालने के बाद से 2173 फिल्मों को मंजूरी मिली जिनमें से 2125 फिल्मों को पहले चरण में ही मंजूरी मिली और इनमें से किसी को स्वीकृति के लिए अगले चरण में नहीं पहुंचना पड़ा। निहलानी ने कहा कि इसी साल मई में उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि फिल्म प्रमाणन की मौजूदा व्यवस्था में बदलाव किया जाए।
साभारः वीडियो स्टिल


0 comments:

Post a Comment

Design by Dhiren Chand Sodari | E-Mail Address: pvpdhirennp@yahoo.com GYF TECH